भोपाल।एमपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए सर्वे और उपचुनाव वाले जिलों में संगठन को नए सिरे से तैयार कर कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस ने हर सीट पर 2 विधायकों सहित एक पूर्व मंत्री की तैनाती कर दी है. यह सभी चुनाव के रणनीतिकारों को विधानसभा स्तर की स्थानीय परिस्थितियों से अवगत कराएंगे और पार्टी से समन्वय का काम करेंगे.
कांग्रेस उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है भले ही अभी चुनाव कार्यक्रम तय नहीं हुआ हो, लेकिन कांग्रेसी गंभीरता से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और अपनी रणनीति का खुलासा भी नहीं कर रही है. कांग्रेस को भरोसा है कि जनता में भाजपा और सिंधिया समर्थकों के खिलाफ आक्रोश है और जनता उनके मत के साथ की गई धोखाधड़ी पर सबक सिखाएगी.
मामले को लेकर एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि चुनाव सर पर आएगा, तो चुनाव कैसे लड़ना है, इस बात पर विचार करना पड़ेगा और तैनाती करनी पड़ेगी. उस पर हम विचार कर रहे हैं और उसी तरह की तैयारी होगी. लेकिन एक बात बहुत साफ है कि यह चुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है. ना यह आम चुनाव है, ना यह आम उपचुनाव है, यह विशेष चुनाव है और यह विशेष परिस्थितियां, विशेष घटनाक्रम के कारण निर्मित हुई हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों ने पार्टी के साथ धोखा करके सरकार गिराई है. जनता में इस बात का जबरदस्त गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों पर जनता ने विश्वास किया था, उस विश्वास को बेचा गया है. जनता काम ना हो, बर्दाश्त करती है, जन प्रतिनिधि द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है, यह भी बर्दाश्त कर लेती है, लेकिन धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करती है. यह धोखा भी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, जब जनता खुद बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, जनता बहुत नाराज है, तो उस नाराजगी का खामियाजा भाजपा और उन भगोड़ो को चुकाना होगा. हम 24 की 24 सीटें जीत रहे हैं.