भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के किसान कॉल सेंटर के शुभारंभ पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसान कॉल सेंटर के लिए 1 अप्रैल का दिन ही क्यों चुना. वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा छलावा किया है और आज भी अप्रैल फूल बना रही है.
प्रदेश में कमलनाथ और देश में सोनिया गांधी दोनों हैं बाहरीः वीडी शर्मा
दमोह चुनाव में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के बाहरी नेताओं पर प्रचार पर रोक की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीसी शर्मा ने बिल्कुल सही बात कही है कि मध्यप्रदेश के लिए कमलनाथ और देश के लिए सोनिया गांधी बाहरी हैं. इसलिए उन्हें बाहरी नेताओं की अच्छी पहचान है.