भोपाल। आज पेश होने जा रहे देश के आम बजट को लेकर मध्यप्रदेश के सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश आर्थिक दुर्दशा का शिकार हुआ, उस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करते हुए लगाम लगाने के उपाय करने चाहिए.
गर्त में जा रही देश की अर्थव्यवस्था, सरकार को देना चाहिए स्पष्टीकरण: कांग्रेस - congress reaction on budget
5 जुलाई को पेश होने जा रहे देश के आम बजट को लेकर कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश आर्थिक दुर्दशा का शिकार हुआ, उस पर सरकार को स्थिति स्पष्टीकरण देना चाहिए.
कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि केंद्रीय बजट में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ देश के 133 करोड़ लोगों की उम्मीदें बहुत स्पष्ट हैं, जिस प्रकार देश की आर्थिक दुर्दशा है. उस पर स्थिति स्पष्ट होना चाहिए. देश की आर्थिक रफ्तार गर्त में जा रही है, उस पर सरकार को बातचीत जरूर करना चाहिए. देश की सबसे बड़ी मजबूत जड़ उसकी आर्थिक व्यवस्था होती है, जो मोदी राज में दुर्दशा का शिकार हुई है.इस पर जरूर बात होना चाहिए. जीएसटी की विषमता है,नोटबंदी के दुष्प्रभाव हैं,इन विषयों पर व्यापक संवाद होना चाहिए.
पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि कांग्रेस ने तो अरुण जेटली के वित्त मंत्री रहते हुए कहा था कि भाजपा को इन सब मामलों पर श्वेत पत्र लेकर आना चाहिए,लेकिन सरकार श्वेत पत्र लेकर नहीं आई. अब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं,उनको इन स्थितियों को स्पष्ट करना चाहिए.