मध्य प्रदेश

madhya pradesh

साध्वी प्रज्ञा पर कांग्रेस का तंज, शक्ति है तो श्राप से कोरोना को मारकर दिखाएं

By

Published : Apr 25, 2020, 9:09 AM IST

कोरोना संक्रमण के बीच सांसद साध्वी प्रज्ञा के लापता रहने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि वे श्राप देकर कोरोना को मारकर दिखाएं.

Congress has targeted MP Sadhvi Pragya
साध्वी प्रज्ञा,सांसद

भोपाल।महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश सबसे अधिक कोरोना संक्रमित राज्यों में शामिल है. प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या के साथ इंदौर सबसे बड़ा हॉटस्पाट बना हुआ है, जबकि राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर है और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तीसरे नंबर पर है. ऐसी स्थित में भोपाल में कई लोग अपनी तरफ से हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं, जबकि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस संकट काल में कहीं नजर नहीं आ रही हैं. जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधा है.

कांग्रेस का सांसद पर तंज

मप्र कांग्रेस ने कहा है कि अपने आपको मारक क्षमता और श्राप देकर किसी को भी मारने वाली सांसद समाज के सामने क्यों नहीं आ रही हैं. अगर आपके पास शक्ति है, तो कोरोना वायरस को मारकर दिखाएं. अगर वे नहीं मार सकती हैं, तो कम से कम जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करें.कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि भोपाल की जनता ने आपको चुना है और जनता के प्रति आपकी नैतिक जवाबदेही है.

जनता का आप पर अधिकार है. आखिर भोपाल की सांसद जो अपने आपको मारक क्षमता वाली बताती हैं, जो आध्यात्मिक रूप से सबके सामने प्रस्तुत करती हैं कि वे सब कुछ कर सकतीं हैं. उनके जल मात्र छोड़ने से आदमी मर जाता है और श्राप देकर किसी को भी मार सकती हैं. तो वह आज समाज के सामने क्यों नहीं आ रही हैं. क्यों जवाबदेही से भागने की बजाय जनता की सेवा का काम नहीं कर रही हैं. सांसद कोरोना वायरस को मार कर दिखाएं, अगर वे नहीं कर सकती हैं, तो कम से कम लोगों और समाज के बीच आकर दुख दर्द बांटने का प्रयास करें. भोपाल कोरोना से ग्रस्त है, इसमें आप लापता हैं. साध्वी आएं भोपाल की जनता ने वोट देकर आपको चुना है. आप की जनता के प्रति नैतिक जवाबदेही है. पीएम मोदी ने सांसद निधि खत्म की है, आपको सांसद पद से नहीं हटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details