मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की सरकार गिराने पर बोले विजयवर्गीय, कर्नाटक, पं. बंगाल के बाद मध्यप्रदेश की बारी - भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार गिरने के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों में वक्त का इंतजार करने की बात कही है.

कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव

By

Published : Jul 29, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 11:40 PM IST

भोपाल। कर्नाटक सरकार के बाद मध्यप्रदेश सरकार के गिरने की बात लगातार सामने आती रहती है, वहीं विधानसभा में दंड विधेयक बिल पर बीजेपी के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर पारी ही पलट दी. वहीं भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिना कुछ कहे इशारों में वक्त का इंतजार करने की सलाह दी है. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय को लोकतंत्र का हत्यारा बताया है.


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में अंसतोष और असहजता है. वे अपनी सरकार से खुश नहीं हैं. क्योंकि सरकार द्वारा किए वादे पूरे न करने पर जनता विधायकों को उनके क्षेत्र में घुसने नहीं दे रही है. जिसके चलते विधायकों में जबरदस्त अंसतोष का माहौल है. बीजेपी द्वारा इस बात का फायदा उठाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सही समय का इंतजार सभी को करना पड़ेगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश सरकार पर दिया बयान


विधासनभा में दंड विधेयक बिल पर क्रॉस बीजेपी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वे नाराज हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की है.विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि मैं अभी पश्चिम बंगाल में बिजी हूं,प्रदेश की राजनीति को पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह संभाल रहे हैं.



वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो पार्टी नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विजयवर्गीय पर ही निशाना साध दिया है उनका कहना है कि जिनके लिए चुनी हुई सरकार गिराना मिशन है,उनके लिए जनता खुद तय करेगी कि वे लोकतंत्र के हत्यारे हैं या फिर पहरेदार है.


अब देखना दिलचस्प होगा कि विजयवर्गीय के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में क्या खास असर पड़ता है,क्योंकि बीजेपी के दो विधायकों को अपनी तरफ करने के बाद कांग्रेस चिंतामुक्त नजर आ रही है, उसका कहना है कि कमलनाथ की सरकार अंगद के पैर की तरह जमी हुई है जिसको हिलाना बीजेपी के नेताओं के बस की बात नहीं.

Last Updated : Jul 29, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details