मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप,कहा- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फर्जी किसानों को बैठा रही सरकार

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फर्जी किसानों को बैठाया जा रहा है. उनसे खेती से जुड़े फर्जी दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं.

Kunal Chaudhary
कुणाल चौधरी

By

Published : Oct 4, 2020, 3:21 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का देखने मिल रहा है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फर्जी किसानों को बैठाया जा रहा है. साथ ही उनसे खेती से जुड़े फर्जी दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रेस कॉफ्रेस में एक वीडियो और ऑडियो क्लिप भी जारी किया है. जिसके आधार पर आरोप लगाया है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फर्जी किसानों को बैठाया जा रहा है. जो गलत दावे कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

विधायक कुणाल चौधरी के मुताबिक सीएम द्वारा पिछले दिनों कृषि विभाग से संबंधित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी. जिसमें देवास जिले में एक किसान को बैठाया गया. मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान किसान ने दावा किया की लहसुन की फसल में 10 हजार प्रति एकड़ का खर्च आता है. जिसमें उन्हें 100 क्विंटल तक लहसुन की पैदावार हुई है. हालांकि बाद में कृषि विभाग के अधिकारी और संबंधित किसान अपने दावों से मुकर गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस तरह के फर्जी आंकड़े दावे पेश कर खेती को फायदे का सौदा बनाने के फर्जी दावे किए जा रहे हैं. जिससे प्रदेश की जनता और किसान भ्रमित हो रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही प्रदेश के मुखिया को भी जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details