भोपाल।आपातकाल के 45 साल पूरे हो गए, बीजेपी हर साल इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाती है. आपातकाल के अत्याचारों का प्रचार कर अपने पक्ष में महौल तैयार करती है. इस साल भी बीजेपी आपातकल की बरसी को 'काला दिवस' के रूप में मना रही है. बीजेपी के काला दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने खुद पिछले 6 सालों के देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की, जिन्होंने 6 साल से देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है, वो आज आपातकाल के कसीदे पढ़ रहे हैं.
आपातकाल की बरसी के मौके पर देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा कई तरह के आयोजन कर रही है और इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश में लागू की गई इमरजेंसी में किए गए अत्याचार को लेकर प्रचार- प्रसार कर रही है. भाजपा के सवाल खड़े किए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'जिन्होंने देश में पिछले 6 सालों से अघोषित आपातकाल लगा रखा है, वो आपातकाल की याद में कसीदे कैसे पढ़ रहे हैं. चाहे सीबीआई, ईडी जैसे संस्थानों का दुरुपयोग हो या लोकतांत्रिक चुनी हुई सरकारों को गिराना, सब बीजेपी ने किया'.