मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता के नशे में हैं सरकार के मंत्री, लेकिन नशा उतारने में जनता नहीं लगाती देर- शिवराज सिंह - cabinet minister jeetu patwari

भोपाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं 22 जनवरी को राजगढ़ जाने की बात कही है.

congress government is turning out to be arrogant said by former cm shivraj singh chouhan in bhopal
शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jan 21, 2020, 8:54 PM IST

भोपाल। देवास में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहस के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि मंत्री का पद अहंकार और दादागिरी के लिए नहीं होता, बल्कि प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए होता है. लेकिन जब सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलता है तो व्यक्ति अपनी संवैधानिक कर्तव्य और मर्यादाएं भूल जाते हैं.

शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना


कांग्रेस को अहंकार आ गया है
मंत्री का काम यह है कि सवालों का उत्तर दें. जायज मांगों को पूरा करें. यह बात बात पर बाहर कर दूंगा यह कौन सी मानसिकता है. मध्य प्रदेश की राजनीति में ऐसी मानसिकता मैंने कभी नहीं देखी कभी मंत्री सांसद को कहता है कि बाहर निकाल दूंगा, तो कभी कलेक्टर थप्पड़ मारती है. अजीब हालत हो गए है और इसका सीधा मतलब यह है कि सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें अहंकार आ गया है और अहंकार किसी का नहीं रहता ना रावण का रहा, न कंस का रहा, ना हिरण कश्यप का, इनका भी नहीं रहेगा. मैं सचमुच मर्यादा हीन भाषा से दुखी हूं.


मंत्रियों को संयम रहना चाहिए
वहीं पीसी शर्मा के किसान नेता को धक्का देने के मामले में शिवराज सिंह का कहना है कि मंत्रियों को सैया में रहना चाहिए. आप मंत्री हैं लोग आपसे बात करेंगे, मुझे समझ नहीं आ रहा कि सरकार किस दिशा में जा रही है.


दंडित करने का काम सरकार का है
राजगढ़ मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं हैरान हूँ इस सरकार के दृष्टिकोण से. यदि कोई गलती करता है तो उसे दंडित करने का काम सरकार का है. भोपाल में जो मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएए के विरोध में रैली निकालते हैं तो धारा 144 हटाई जाती है भीड़ इकट्ठी करने में प्रशासन लग जाता है. वो करें तो पुण्य और हम करें तो पाप. सीएए संसद के दोनों सदनों में पास हुआ है. कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि कोई राज्य सरकार उस कानून का विरोध नहीं कर सकती जो संसद में पास हो कर कानून बना हो.


सत्ता का नशा उतारने में जनता नहीं लगाती देर
कानून का विरोध करने वाले धरने पर बैठे किसी भी सीमा तक जाए उन्हें पूरी छूट है पर समर्थन करने वालों को मार रहे. इनका अहंकार इतना बढ़ गया कि कॉलर पकड़कर मार रही है. थाने ले जाकर पीटा जा है. यह बदहवास सत्ता का नशा उतारने में जनता देर नहीं लगाती. विरोध हमारा धर्म है पर झूठेआरोप लगाए जा रहे हैं. कल मैं राजगढ़ जा रहा हूं मेरी यही मांग होगी कि जिन्होंने यह काम किया है कानून अपने हाथ में लिया उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए.


दिग्विजय करते हैं आतंकवादियों पर गर्व
वहीं दिग्विजय सिंह की तारीफ वाले टवीट पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि वह आतंकवादियों पर हमेशा गर्व करते हैं. ओसामा को ओसामा जी कहते हैं कहीं भी ऐसी कोई घटना इसका विरोध करना चाहिए उसका समर्थन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details