मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 नहीं 3 माह में ही विरासत में बदनाम-बदहाल मिले एमपी को कमलनाथ ने बदलने का किया कामः कांग्रेस - bhopal

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 6 माह का कार्यकाल पूरा कर ली है, जिस पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दृढ़ता और मेहनत के साथ विरासत में मिले बदनाम और बदहाल मध्यप्रदेश को बदलने का काम किया है.

शोभा ओझा

By

Published : Jun 18, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि सरकार को 6 महीने में सिर्फ तीन महीने ही काम करने का मौका मिला, बाकी तीन महीने आचार संहिता में निकल गए. फिर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दृढ़ता और मेहनत के साथ विरासत में मिले बदनाम और बदहाल मध्यप्रदेश को बदलने का काम किया है.

कमलनाथ सरकार 6 माह

यह बातें कही शोभा ओझा ने

6 माह में तीन माह आचार संहिता में निकल गए.

⦁ कांग्रेस के वचन पत्र के 100 वचन पूरे हो चुके हैं.

⦁ अपराध में 12 साल से मध्यप्रदेश टॉप पर था, नई सरकार ने स्थिति सुधारी.

⦁ युवा वर्ग नशे की चपेट में और कानून व्यवस्था चौपट थी, अब हालात बदले हैं.

⦁ आगे बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या पर लगाम लगेगी.

⦁ कांग्रेस सरकार बेहद संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है.

⦁ हर फिजूलखर्ची पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाम लगाई है.

⦁ 6 महीने की इतनी उपलब्धि है कि गिनाने में लंबा वक्त लग जायेगाः ओझा

ABOUT THE AUTHOR

...view details