भोपाल। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार कर ली है. चुनाव प्रचार की शुरू इंदौर से होगी. कमलनाथ 22 जून को इंदौर पहुंचेंगे, इसके बाद दूसरे शहरों में पहुंचेगे. कांग्रेस निकाय चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मान रही है. बीजेपी भी नगरीय निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है. यही वजह है कि कांग्रेस निकाय चुनाव के जरिए आगामी चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.
पूरा दमखम लगाएगी कांग्रेस :कांग्रेस ने तय किया है कि नगरीय निकाय चुनाव को पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह पूरी दमखम के साथ लड़ेगी. यही वजह है कि कमलनाथ भी पहली बार निकाय चुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. उनकी कोर टीम नगर निगम वाले सभी 16 शहरों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर रही है. वे अधिकांश स्थानों पर रोड शो करेंगे. इसके अलावा उनकी सभाएं भी होंगी. कमलनाथ नगर निगम वाले शहरों के आसपास के जिलों में नगरीय क्षेत्रों में भी प्रचार के लिए जा सकते हैं.