भोपाल। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश की ज्यादातर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस ने अपने तमाम ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को परिसीमन और वोटर लिस्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
फिर चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, परिसीमन और वोटर लिस्ट पर पैनी नजर - bhopal
कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस ने अपने तमाम ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को परिसीमन और वोटर लिस्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा है. प्रदेश की नगर पालिकाओं में भी ज्यादातर सीटें बीजेपी के पास हैं. इसलिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए सभी ब्लॉक और जिला कमेटियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं. निर्देश में कहा गया है कि परिसीमन के मामले में जो भी दावे, आपत्तियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द निर्वाचन आयोग में पेश किया जाए.
उन्होंने बताया कि पिछले सालों में देखा गया है कि बीजेपी नेताओं ने अपने हितों के हिसाब से परिसीमन करवाया था, अब ये चीजें नहीं होना चाहिए. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष तौर पर परिसीमन और मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि नगरीय निकाय चुनाव में निश्चित ही कांग्रेसी की जीत होगी.