भोपाल। बीजेपी ने नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन किया, तो वहीं दशहरे के मौके पर कांग्रेस ने बेटियों को समाज के अपराधी रूपी रावणों से बचाने के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की. महिला कांग्रेस ने दशहरे के मौके पर जिला स्तर पर युवतियों को जूडो-कराटे की ट्रेनिंग की. महिला कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार में मां, बेटियों, बुजुर्ग महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है. इसलिए उन्होंने बेटियों को अपराधी रूपी रावणों से लड़ने की ट्रेनिंग देना शुरू की है.
सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर
ट्रेनिंग में प्रतिभागी लिजी बाबू ने बताया कि "हम लोगों को अपनी सुरक्षा के ट्रिक्स सिखाया गए. कोई यदि पीछे से हमला करता है या छेड़छाड़ करता है तो उससे कैसे बचाव किया जाता है, इस तरह की ट्रेनिंग दी गई. हमें ट्रेनिंग में अपर पंच, लोअर पंच, मिडिल पंच और नी लॉक यह सब सिखाया गया." दूसरी प्रतिभागी अंजली राय ने बताया कि "लड़कियों के लिए इस तरह की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है. हम बाहर जाते हैं तो कुछ भी लेकर नहीं जाते हैं, इसलिए खुद की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है."
सेल्फ डिफेंस की बेसिक ट्रेनिंग