मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव: कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रणनीति समिति का गठन कर सौंपी प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी - भोपाल न्यूज

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिहाजा सीट पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस ने बकायदा रणनीति समिति बनाई है. इस समिति की घोषणा के बाद पदाधिकारियों ने कामकाज शुरू कर दिया है.

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति समिति

By

Published : Oct 5, 2019, 6:23 PM IST

भोपाल। झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस ने एड़ी-चोटी की ताकत झोंक दी है. उपचुनाव में प्रचार प्रसार की रणनीति के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ ने एक रणनीति समिति का गठन किया है. इस समिति में संगठन के वरिष्ठ नेता और तमाम मोर्चा के पदाधिकारियों को स्थान दिया गया है. यह समिति सरकार के 9 महीने में आदिवासियों के लिए किए गए कार्यों को प्रचारित और प्रसारित करेगी.

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति समिति

झाबुआ उपचुनाव के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिहाजा सीट पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस ने बकायदा रणनीति समिति बनाई है. इस समिति की घोषणा के साथ ही पदाधिकारियों ने कामकाज शुरू कर दिया है और एक तरह से झाबुआ उपचुनाव में प्रचार- प्रसार की कमान संभाल ली है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभा शेखर और महामंत्री एवं प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने विधानसभा उपचुनाव के लिए एक प्रचार- प्रसार समन्वय समिति का गठन किया है. इस समिति में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसी सिलावट, उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद और कुणाल चौधरी, हरदीप डंग, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, सेवादल के मुख्य संगठक सत्येंद्र यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष विपिन वानखेडे के अलावा पंकज संघवी, मनोहर बैरागी, दिनेश जैन, स्वप्निल जैन, श्रीमती शकीरा खेड़ी वाला, मुजीब कुरैशी, महेंद्र बौद्ध , अजय शाह है और दिनेश गुर्जर को शामिल किया गया है.

समिति 21 अक्टूबर को होने वाले झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार- प्रसार की रणनीति बनाने का काम कर रही है. इसमें सभी विभाग और मोर्चा के पदाधिकारी अपनी जिला इकाइयों के जरिए प्रचार प्रसार का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details