मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी क्षेत्रों में NRC अभियान का कांग्रेस ने जताया विरोध, बोले- करेंगे कानूनी कार्रवाई - आदिवासी क्षेत्रों में NRC अभियान

RSS के आदिवासी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को सिर्फ धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम करती है.

Congress expresses opposition to RSS's NRC campaign in tribal areas
NRC अभियान का कांग्रेस ने जताया विरोध

By

Published : Feb 9, 2020, 4:03 PM IST

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आदिवासी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शाह ने आरोप लगाया है, कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी समाज को सिर्फ धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम करती है. एनआरसी लागू करने में असफल रही आरएसएस अब आदिवासी क्षेत्रों कि लोगों को उनके धर्म के आधार पर भटकाने का काम कर रही है.

NRC अभियान का कांग्रेस ने जताया विरोध

अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय साहनी ने आरोप लगाया कि 1949 के बाद तक जनगणना के दौरान आदिवासियों के लिए अलग कॉलम होता था, लेकिन बाद में आदिवासियों को हिंदू में शामिल कर लिया गया. उन्होंने मांग की है कि आदिवासी समाज मूर्तिपूजक नहीं है, इसलिए उन्हें हिंदू समाज से ना जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि आज संघ देश में एनआरसी लागू करने में असफल हो रहा है, तो वो अपने इस खतरनाक मंसूबे को दूसरे रास्ते से लागू करना चाहता है. आरएसएस की ये एक और कोशिश है जो देश के सामने आई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस अगर ऐसा किसी अभियान को आकार देगा, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आदिवासी समाज को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details