मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टार प्रचारक मामले में कांग्रेस ने SC के फैसले पर जताया आभार, बीजेपी पर लगाया आरोप

कमलनाथ के स्टार प्रचारक वाले मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने आभार जताया है. काग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी संस्थाओं के दुरुपयोग का काम कर रही है. कमलनाथ के खिलाफ आदेश अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण कर किया गया था.

Congress expresse gratitude on decision of Supreme Court
कमलनाथ

By

Published : Nov 2, 2020, 4:05 PM IST

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्टार प्रचारक का दर्जा छीना था. 30 नवंबर को चुनाव आयोग ने यह आदेश जारी करते हुए कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आभार व्यक्त किया. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी संस्थाओं के दुरुपयोग का काम कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाई है जिसका कांग्रेस आभार व्यक्त करती है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता

स्टार प्रचारक कौन हो, ये हक चुनाव आयोग को कैसे

30 नवंबर को चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें इमरती देवी को लेकर दिए कमलनाथ के बयान और कुछ पूर्व बयानों को आधार पर उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीना गया था. कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई, जिसके बाद कोर्ट का ये फैसला आया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि किस पार्टी से कौन स्टार प्रचारक हो, यह फैसला करने का हक चुनाव आयोग को कैसे है.

ये भी पढे़ं- कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

बीजेपी कर रही है संस्थाओं का दुरुपयोग

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि संस्थाओं के दुरुपयोग का काम बीजेपी कर रही है. इस फैसले से सिद्ध हो रहा है कि जो अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण कर कमलनाथ के खिलाफ फैसला लिया गया था, वह उनका अधिकार था ही नहीं.

ये भी पढे़ं-कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने रहेंगे कमलनाथ, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर लगाई रोक

भाजपा नेताओं के घटिया बयानों पर चुनाव आयोग मौन

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि चुनाव आयोग में कम से कम 10 भाजपा नेताओं के गंदे घटिया बयानों की शिकायत पड़ी है, जिस पर आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. बीजेपी नेताओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है. उन पर भी चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता. यह पक्षपातपूर्ण फैसला था, कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट की आभारी है.

विवेक तन्खा ने किए थे सवाल खड़े

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इलेक्शन कमीशन के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. विवेक तन्खा ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वे कोर्ट में फ्रीडम आफ स्पीच और एक्सप्रेशन को लेकर मुद्दे को रखेंगे. विवेक तन्खा के कहा था कि स्टार प्रचारक कौन होगा, ये पार्टी तय करती है और इलेक्शन कमिशन उसमें निर्णय नहीं ले सकता है.

ये भी पढे़ं-MP में थमा चुनावी प्रचार, आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे प्रत्याशी

स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद क्या बोले थे कमलनाथ

वहीं स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने पर कमलनाथ ने कहा था कि 'न मैं स्टार प्रचारक हूं, न कोई कद है और न ही कोई पद है. मैं चुनाव आयोग पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. 10 तारीख के बाद बात करेंगे, क्योंकि जनता सबसे ऊंची है.' इसके साथ ही कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता.

क्या होती है स्टार प्रचारक की भूमिका

स्टार प्रचारकों पर सबकी नजरें होती हैं. ये ऐसे नेता और सेलेब्रिटी होते हैं, जिन्हें देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ती है. इनका लोगों पर खासा प्रभाव होता है. स्टार प्रचारक अपने दमदार भाषणों से अपनी पार्टी और उम्मीदवार के लिए वोट खींचने का काम करते हैं. इनकी सभाएं ऐसे इलाकों में रखी जाती हैं, जहां वोट मिलने की संभावना ज्यादा होती है. चुनाव कोई भी हो, इसे जीतने के लिए पार्टी ऐसे नेताओं और सेलेब्रिटी को प्रचार के लिए उतारती है, जिन्हें देखने सुनने भारी भीड़ उमड़े. स्टार प्रचारक को कोई भी दल अपनी स्वेच्छा से उसकी सहमति मिलने पर चुन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details