मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश कांग्रेस नहीं रखती प्रदेश सचिव के बयान से इत्तेफाक, कहा- जो भी जानकारी हो SIT से साझा करें - कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह

हनीट्रैप मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस नहीं रखती प्रदेश सचिव के बयान से इत्तेफाक

By

Published : Sep 26, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:39 PM IST

भोपाल। हनी ट्रैप मामले में इंदौर के कांग्रेसी नेता राकेश सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बाबूलाल गौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हनीट्रैप कांड की आरोपी श्वेता जैन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. लेकिन राकेश सिंह यादव के इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किनारा कर लिया है और कहा कि यह बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं हैं.

मध्य प्रदेश कांग्रेस नहीं रखती प्रदेश सचिव के बयान से इत्तेफाक


बता दे राकेश सिंह यादव ने कहा था कि हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन को शिवराज सिंह चौहान किशोर न्यायालय बोर्ड का सदस्य बनाया था. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के भी हनीट्रैप का शिकार होने की बात कही है.


हालांकि राकेश सिंह यादव के इस बयान से मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि यह पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है, कि इस मामले में अगर किसी के पास कोई जानकारी हो. चाहे हनी ट्रैप का मामला हो या फिर और कोई दूसरा मामला हो. एसआईटी जांच कर रही है और सभी को अपनी जानकारी या तथ्य एसआईटी से साझा करना चाहिए.


उन्होंने कहा कि एसआईटी का भी कहना है कि जो भी इस जो जानकारी देगा, उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसलिए इस मामले में कांग्रेस पार्टी का मत है कि जिसके पास जो भी जानकारी हो, वह SIT को दें ताकि सही जांच हो सके.

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details