भोपाल। धरमपुरी से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. इस सिलसिले में वो सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी करने वाले हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने उनके इस्तीफा देने की ख़बरों का खंडन किया है.
मेडा के इस्तीफे की खबर को कांग्रेस ने बताया निराधार, कहा- विधायक की परेशानी का सीएम करेंगे समाधान
कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा के इस्तीफे की खबर को कांग्रेस ने निराधार बताया है. कांग्रेस का कहना है कि उनकी जो भी समस्या होगी, सीएम कमलनाथ उसका निराकरण करेंगे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि विधायक पांचीलाल मेडा के इस्तीफे की खबर संगठन स्तर पर नहीं आई है, सिर्फ मीडिया में ही यह खबर सुनने के लिए मिल रही है. विधायक शराब माफियाओं से नाराज हैं, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं. उनकी जो भी समस्या होगी, सीएम उसका निराकरण करेगा.
गौरतलब है कि पांचीलाल मेडा ने शराब माफियाओं की मनमानी से तंग आकर इस्तीफे का ऐलान किया था. गृह मंत्री बाला बच्चन और खाद्य मंत्री प्रदुम्न सिंह उन्हें मनाने के लिए उनके आवास भी पहुंचे थे. कुछ ही देर में वो सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे.