भोपाल। अब कमलनाथ के बचाव में कांग्रेस का बयान आया है. कोरोना से हुई मौत के झूठे आंकड़ों को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई है. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कारों का ऑडिट क्यों नहीं करा लेती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बताए गए कोरोना की मौत के आंकड़ों पर छींटाकशी शुरू हो गई है. जहां बीजेपी कहती है कि प्रमाण लाइए तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अंतिम संस्कारों का सर्वदलीय कमेटी से ऑडिट कराया जाए और सरकार के आंकड़ों से मिलान किया जाए स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाएगी.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव हिना-यासीन की INDIA के खिलाफ जासूसी! महू से पकड़ी गई दोनों बहनें, honey trap की आशंका
मौतों का ऑडिट कराए सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा सरकारी मौतों का आंकड़ा और श्मशान घाटों में हुए अंतिम संस्कारों का मिलान कराने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना की मौतें छिपाने के लिए जिस तरह से सरकार ने हेराफेरी की है, वह सबके सामने हैं. कांग्रेस का कहना है कि अभी भी सरकार झूठ बोल रही हैं तो श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कारों की मौतों का ऑडिट करा लिया, सरकारी मौतें के जो आंकड़े हैं उनको मिला लिया जाए, इससे पहले शुक्रवार को कमलनाथ ने यह मामला इसलिए उठाया था जिससे ऐसे लोग, जिनके परिजनों की मौत कोरोना से हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिल सके.
कांग्रेस का दावा- एमपी में 1 लाख से ज्यादा हुई है मौतें
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा की शमशान घाट में कोरोना के तहत अंतिम संस्कारों का ऑडिट किया जाए और सरकारी आंकड़ों का मिलान कर लिया जाए तो सरकार की कलाई अपने आप खुल जाएगी. कोरोना से हुई मौतों को लेकर सरकार घिरी हुई है और अब कांग्रेस जमकर हमलावर है. कमलनाथ ने कह दिया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें हुई है. बीजेपी बचाव करते हुए कह रही है कि कमलनाथ यदि ऐसा कह रहे हैं, तो प्रमाणित करें. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कह दिया कि प्रमाणित हो जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगे. अब कांग्रेस ने कह दिया कि यदि आप झूठ नहीं बोल रहे हैं तो श्मशान घाट में हुए संस्कारों का ऑडिटन करा लें.