मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 17, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:27 PM IST

ETV Bharat / state

इंसानियत के नाते डॉक्टर्स जल्द खत्म करें हड़ताल, चर्चा कर निकालें समाधान: कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में हुई घटना के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी डॉक्टरों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने डॉक्टरों से इंसानियत के नाते जल्द हड़ताल खत्म करने की मांग की है.

कांग्रेस ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की मांग की

भोपाल। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध की आग मध्यप्रदेश में भी पहुंच गई है. यहां बड़ी संख्या में भोपाल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूडा ने मिलकर काला दिवस मनाकर हड़ताल की. वहीं डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए कांग्रेस ने इंसानियत के नाते जल्द हड़ताल खत्म करने की मांग की है.


क्या है पूरा मामला

  • भोपाल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूडा ने मिलकर विरोध जताया.
  • पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में डॉक्टर विरोध जता रहे हैं.
  • कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से जल्द हड़ताल खत्म करने की मांग की.
  • कांग्रेस ने इंसानियत के नाते हड़ताल खत्म करने की मांग की है.
  • कांग्रेस ने प्रर्दनशनकारी डॉक्टरों से बातचीत कर समाधान निकालने की बात कही.
  • डॉक्टरों की हड़ताल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
    कांग्रेस ने हड़ताल खत्म करने की मांग की

वहीं इस मामले में कांग्रेस के माडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि निश्चित तौर पर बंगाल की घटना को लेकर पूरे देश में डॉक्टर ने हड़ताल का आह्वान किया है. लेकिन कांग्रेस ने पहले ही हड़ताल पर गए डॉक्टर से बातचीत की अपील की थी.क्योंकि हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इलाज के अभाव में भटकना पड़ रहा है, कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. इसलिए इंसानियत और मानवता के नाते को इस हड़ताल को समाप्त करने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details