भोपाल।कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर कमलनाथ सरकार में विधि मंत्री रहे पीसी शर्मा ने सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास दुबे से पूछताछ में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली लोगों के नामों का खुलासा ना हो, इसलिए विकास दुबे का एनकाउंटर करा दिया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि सरेंडर करने वाला आखिर पुलिस पर गोली क्यों चलाएगा. उन्होंने कहा कि विकास दुबे की गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर तक पूरा मामला ही संदिग्ध है.
गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीबीआई जांच की मांग
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर तक पूरा मामला ही संदिग्ध है.
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए क्योंकि इसमें ऐसे कई पेंच हैं, जो कई सवाल खड़े करते हैं. विकास दुबे आखिर मध्य प्रदेश के उज्जैन तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच होनी चाहिए और उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया, यूपी पुलिस को क्यों सौंप दिया गया.
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाए कि विकास दुबे के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के नेताओं से संबंध थे. ऐसे लोगों के नाम उजागर ना हो इसलिए विकास दुबे का एनकाउंटर करा दिया गया. यही वजह है कि पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी विकास दुबे के सरेंडर पर सवाल खड़े किए हैं.