भोपाल। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से सवाल पूछा था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद देश की चार एयरलाइंस ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, कामरा पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं. अब कांग्रेस ने कुणाल कामरा की तरह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.
कुछ दिनों पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी पंसद की सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जता रही थीं, जिसके चलते फलाइट करीब आधे घंटे लेट हो गई थी, फलाइट में सवार यात्रियों ने इसका विरोध भी किया था. कांग्रेस का कहना है कि अगर कामरा का व्यवहार आपत्तिजनक है तो साध्वी प्रज्ञा का व्यवहार भी गलत है.