भोपाल।कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष से कमलनाथ ने उनके इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा था कि जब वह भोपाल में भर्ती थे, तब तक उनके इलाज में लापरवाही बरती गयी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली भेजा गया, लेकिन यहां हुई लापरवाही के कारण उनको बचाया नहीं जा सका. कमलनाथ के बयान के बाद पूरी कांग्रेस मध्य प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों के मामले में डेथ ऑडिट की किए जाने की मांग पर अड़ गई है.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सार्वजनिक किए गए तथ्य को चिंतनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से चिरायु अस्पताल में कोरोना मरीजों के चल रहे ट्रीटमेंट पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यह एक गंभीर घटना है. अगर कमलनाथ जैसे राष्ट्रीय नेता को डॉक्टर ने वस्तुस्थिति बताई है, तो सरकार इसकी जांच कराएं. एक जनप्रतिनिधि की मौत इलाज के लापरवाही के कारण होती है, तो सामान्य जनों के साथ क्या हो रहा होगा. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.