भोपाल।उज्जैन में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पास भेजने के निर्देश दिए हैं.
कमलनाथ के निर्देश पर डीजीपी और मुख्य सचिव से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने उज्जैन की घटना को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि उज्जैन में तनाव ना फैले वहां शांति और भयमुक्त वातावरण बना रहे और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए प्रयास करने चाहिए.
सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में सचिव-डीजीपी से मुलाकात करेगा प्रतिनिधि मंडल
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में 29 दिसंबर मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उज्जैन की घटना को लेकर दोपहर प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा. उसके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलकर उज्जैन की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा.