मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के तीन और उम्मीदवारों का किया ऐलान, ग्वालियर से चुनाव लड़ेंगे अशोक सिंह - Gwalior

कांग्रेस ने एक सूची जारी की है, जिसमें तीन और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. सूची के अनुसार ग्वालियर से अशोक सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 13, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में पहला मतदान चौथे चरण में होना है. इसके लिए दोनों ही दिग्गज कांग्रेस और बीजेपी पार्टियां जोरों से तैयारी में लगी हैं. इसी बीच कांग्रेस बची हुई सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने एक सूची जारी की है जिसमें तीन और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं

कांग्रेस ने इस सूची में भिंड, ग्वालियर और धार लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगा दी है. कांग्रेस की सूची के अनुसार भिंड लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि भिंड लोकसभा सीट कांग्रेस की सुरक्षित सीट मानी जाती है,कई दिनों से ग्वालियर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर चली आ रही अटकलों को भी कांग्रेस साफ कर दिया है. जहां ग्वालियर लोकसभा सीट से गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया का को चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं गर्म थी, वह सूची आने के बाद ठंड़ी हो गई हैं. क्योंकि पार्टी ने यहां से अशोक सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.धार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. इस पर भी कई नेताओं के नाम पर मंथन हाईकमान द्वारा किया जा रहा था, जो आज थम गया है. पार्टी ने धार लोकसभा सीट से दिनेश गिरवाल पर भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details