भोपाल। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. ईटीवी भारत ने गुरुवार को कांग्रेस के 15 नाम तय होने की खबर दिखाई थी और कहा था कि यह सूची जल्द जारी हो सकती है. आज AICC ने 15 नामों की सूची जारी कर दी है और इसमें से 10 उम्मीदवार वही बने हैं, जिन नामों की संभावना ईटीवी भारत ने जताई थी.
15 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, ईटीवी भारत ने बताए थे सबसे पहले नाम
15:07 September 11
कांग्रेस ने 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इन सीटों पर सिंगल नाम तय हुए थे.
यह भी पढ़े- उपचुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिल सकता है टिकट
आज AICC ने जो सूची जारी की है, वह इस प्रकार है-
- दिमनी - रविंद्र सिंह तोमर
- अंबा -सत्य प्रसाद शंखवार
- गोहद - मेवाराम जाटव
- ग्वालियर -सुनील शर्मा
- डबरा - सुरेश राजे
- भांडेर - फूल सिंह बरैया
- करेरा - प्रागी लाल जाटव
- बमोरी - कन्हैया लाल अग्रवाल
- अशोकनगर - आशा दोहरे
- अनूपपुर - विश्वनाथ सिंह कुंजन
- सांची - मदन लाल चौधरी अहिरवार
- आगर - विपिन वानखेड़े
- हाटपिपलिया - राजवीर सिंह बघेल
- नेपानगर - रामकिशन पटेल
- सांवेर - प्रेमचंद गुड्डू
पहली सूची जारी होने के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कहा है कि आज पहली सूची में 27 में से 15 नाम घोषित किए गए हैं. मैं समझता हूं कि शीघ्र ही बाकी 12 नामों की घोषणा कर दी जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने स्थानीय नेताओं और प्रभारी पर्यवेक्षकों और सर्वे के आधार पर एआईसीसी को सूची सौंपी थी. एआईसीसी ने आज 15 नामों की सूची जारी कर दी है.