भोपाल।एनआरसी और सीएए के खिलाफ कांग्रेस 25 दिसंबर को राजधानी भोपाल में विशाल पैदल शांति मार्च करने जा रही है. मप्र कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में ये पैदल शांति मार्च आयोजित होगा.
NRC-CAA के खिलाफ कांग्रेस का 25 दिसंबर को शांति मार्च, तैयारियां तेज - जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा
एनआरसी और सीएए के खिलाफ कांग्रेस आगामी 25 दिसंबर को राजधानी भोपाल में विशाल पैदल शांति मार्च करने जा रही है.
शांति मार्च को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में भोपाल जिला कांग्रेस और आसपास के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. शांति मार्च में करीब 25 हजार कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कांग्रेसस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में शांतिपूर्वक और गांधीवादी तरीके से रंग महल से लेकर पुरानी विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे.