भोपाल। प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया था. जिसपर कांग्रेस ने अलग अंदाज में पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं की एक टीम नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुंची. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के 2 लाख तक के कार्जमाफी की सूची नरोत्तम मिश्रा को सौंपी. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस को कुछ ऐसे किसानों की लिस्ट से अवगत कराया जिनका मात्र 5 हजार का ही कर्ज माफ हुआ है.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कर्ज माफी की सूची लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता
पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान कर्ज माफी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. जिसपर कांग्रेस ने कर्ज माफी की सूची थमा कर बीजेपी पर पलटवार किया है.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि अगर प्रदेश सरकार ने किसी भी किसान का 2 लाख कर्ज माफ नहीं किया है और अगर किया होगा तो मैं खुद उस किसान को 2 लाख रुपए दूंगा. यहीं वजह है कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर आकर हमने 150 ऐसे किसानों की लिस्ट सौंपी है जिनका दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है. यह सूची काफी बड़ी थी लेकिन हम इसे एक शॉर्ट फॉर्म में लाकर उन्हें सौंपा है ताकि उनको जो गलतफहमी हो रही है.
वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहा कि वे अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ कर्ज माफी को लेकर छलावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो प्रतिनिधि मुझे लिस्ट देने के लिए आए थे. वह पूरी तरह से फर्जी है. जो सूची उनके पास है वहीं सही है, जिसमें किसानों का मात्र 5 हजार रुपए ही माफ किया गया है .