भोपाल। नगरीय निकाय एक्ट के विरोध में बीजेपी ने अब झंण्डा बुलंद कर लिया है. बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में किए जा रहे बदलाव पर ऐतराज जताया. बीजेपी का आरोप है कि यह संविधान के 74 वें संशोधन के अनुसार नहीं हैं यह निर्णय गैर कानूनी और गैर लोकतांत्रिक हैं.
राज्यपाल से मिले बीजेपी के जनप्रतिनिधि, निकाय चुनावों में किए गए बदलाव का किया विरोध - Madhya Pradesh News
बीजेपी के नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में किए जा रहे बदलाव का विरोध किया.
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर हैं. उन्होंने महापौर रहते हुए कब जनता की चिंता की है. कब पार्षदों की चिंता की है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल महापौर ने विधायकों की भी चिंता नहीं की.
कांग्रेस प्रवक्ता ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर ने निगम को तानाशाह रवैये से चलाया. महापौर ने निगम में दूसरे जनप्रतिनिधियों को कभी परवाह ही नहीं की. महापौर के क्षेत्र में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ है.