भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय यूरिया और प्याज को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने यूरिया और प्याज संकट को लेकर कमलनाथ सरकार पर कालाबाजारी और जमाखोरों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्याज और यूरिया पर्याप्त मात्रा में है. लेकिन सरकार के संरक्षण में इनकी कालाबाजारी लगातार जारी है.
नरोत्तम मिश्रा के यूरिया और प्याज संकट वाले बयान पर कांग्रेस की दो टूक वहीं बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने कालाबाजारी और जमाखोरों से सांठगांठ कर कृत्रिम संकट पैदा करने की कोशिश की थी इसलिए जब कालाबाजारियों पर कार्रवाई की गई, तो बीजेपी बौखला गई है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्याज और यूरिया दोनों पर्याप्त मात्रा में है और लोग खरीद भी रहे हैं लेकिन आम आदमी और किसानों को डंडे मिल रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने 8 रूपए किलो में प्याज की व्यवस्था की थी लेकिन कमलनाथ सरकार में कालाबाजारियों और जमाखोरों को संरक्षण दिया गया है जिसके चलते प्याज और यूरिया की कमी बताई जा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मांग के अनुरूप हमें यूरिया मुहैया नहीं कराई, लेकिन उसके बावजूद हमारी सरकार ने यूरिया की कमी नहीं होने देगी. जहां पिछली सरकार 50% यूरिया सहकारी समितियों से और 50% यूरिया बाजार के माध्यम से भेजती थी राज्य सरकार ने 80 फ़ीसदी यूरिया सहकारी समितियों के माध्यम से बंटवाई है इसलिए किसानों को कमी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने कालाबाजारी कर यूरिया की कमी बनाने की कोशिश की गई थी. जिस पर कमलनाथ सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने की कोशिश की तो बीजेपी के नेता इस कार्रवाई से बौखला गए हैं.