मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन, महापौर पर लगाए गंभीर आरोप - महापौर पर लगाए आरोप

जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं महापौर आलोक शर्मा पर अनदेखी का भी आरोप लगाया है.

जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 14, 2019, 7:52 PM IST

भोपाल। भोपाल में जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. पार्षदों का आरोप है कि महापौर आलोक शर्मा के ढीले रवैये के चलते शहर में जल संकट गहराता जा रहा है और वे कुम्भकरण नींद सो रहे हैं.

जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना का आरोप है कि महापौर ने नगर निगम की कोई बैठक आयोजित नहीं की और ना ही राजधानी में पेयजल की सुचारू व्यवस्था की. जिस कारण शहरवासी पानी के लिए तरस रहे हैं. इसके साथ ही पार्षद का आरोप है कि आने वाले बारिश के मौसम में भी पानी की निकासी के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई है.

बता दें कि पिछली साल भी तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया था. जिसके चलते छोटी बस्तियों में रहने वाला लोगों को काफी नुकसान हुआ था. वहीं शहर के पंचशील नगर के एक नाले में बच्चे के बहने जाने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details