भोपाल। बैरसिया नगर पालिका परिषद में इन दिनों विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि परिषद में बीजेपी का कब्जा है लेकिन जनता के लिए एक भी नहीं काम किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर नगर पालिका ने जनता के पट्टे नहीं दिए तो आंदोलन किया जाएगा.
कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद पर लगाया जनता से भेदभाव का आरोप, कहा- बीजेपी नहीं कर रही कोई काम
बैरसिया नगर पालिका परिषद में कांग्रेस ने रैली निकाल कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परिषद में बीजेपी द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद पर लगाया जनता से भेदभाव का आरोप
इनता ही नहीं कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि गरीब लोगों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर केवल एक किस्त डाला गया है. उसके बाद से कोई सुध नहीं ली जा रही है. इतना ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम कमलनाथ के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा