मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रात दो बजे कौन सी सेटिंग करने जाते थे विजयवर्गीय', कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत - Congress complained against Kailash

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है, कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा और कैलाश विजयवर्गीय को आगामी उपचुनाव में प्रचार न करने देने और महू विधानसभा चुनाव को निरस्त करने की मांग की है.

Congress asked Question to Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jun 23, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:55 PM IST

भोपाल: महू विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इलेक्शन कमीशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई और महू विधानसभा के चुनाव को निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि, कैलाश विजयवर्गीय के बयान को आधार बनाते हुए उनके द्वारा खर्च किए गए पैसों को उषा ठाकुर के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए, इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय को आने वाले उपचुनाव में प्रचार पर रोक लगाने की मांग भी इलेक्शन कमीशन से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने की है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत की

गौरतलब है, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा था कि, संगठन ने उन्हें किसी भी हाल में महू इलेक्शन को जीतने के लिए कहा था, इसलिए वो रात के अंधेरे में महू जाते थे और पैसा खर्च कर चुनाव की सेटिंग करते थे, इसकी जानकारी उषा ठाकुर को भी नहीं होती थी.

2 बार महू से विधायक रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय महू से दो बार विधायक रहे हैं और उषा ठाकुर 2013 से 2018 तक इंदौर की तीन नंबर से विधायक थीं, लेकिन 2018 में पार्टी ने उषा ठाकुर को महू से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया था और तीन नंबर से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को टिकट दिया था, इसी कारण संगठन ने कैलाश विजयवर्गीय को महू की जिम्मेदारी सौंपी थी. चुनाव में दोनों जगह से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details