भोपाल: महू विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इलेक्शन कमीशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई और महू विधानसभा के चुनाव को निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि, कैलाश विजयवर्गीय के बयान को आधार बनाते हुए उनके द्वारा खर्च किए गए पैसों को उषा ठाकुर के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए, इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय को आने वाले उपचुनाव में प्रचार पर रोक लगाने की मांग भी इलेक्शन कमीशन से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने की है.
गौरतलब है, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा था कि, संगठन ने उन्हें किसी भी हाल में महू इलेक्शन को जीतने के लिए कहा था, इसलिए वो रात के अंधेरे में महू जाते थे और पैसा खर्च कर चुनाव की सेटिंग करते थे, इसकी जानकारी उषा ठाकुर को भी नहीं होती थी.