मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा ने कबड्डी खेलने का वीडियो वायरल करने वाले को दिया श्राप. कहा राक्षस है, होगा बुढ़ापा और अगला जन्म खराब! - गरबा के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने खेली कबड्डी

कबड्डी-कबड्डी करना या नवरात्रि में गरबा या फुटबॉल को किक मारना या फिर शादी में झूमना. इन एक्टिविटीज के लिए सेहतमंद होना जरूरी है, पर अक्सर विवादों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खराब सेहत के बावजूद ऐसी एक्टिविटी में हिस्सा लेती रहती हैं, बस यही बात कुछ लोगों को खटक जाती है क्योंकि प्रज्ञा अक्सर व्हील चेयर पर ही दिखाई देती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या साध्वी का व्हील चेयर सिर्फ दिखावा है. अब साध्वी ने कबड्डी खेलने का वीडियो जिसने बनाया था, उसे राक्षस बता दिया है. मगर इस बीच प्रज्ञा ठाकुर ने कबड्डी खेलते वीडियो बनाने वाले शख्स को फिर से श्राप दिया है और कहा कि उसका बुठापा और अगला जन्म खराब होगा.

Pragya thakur playing kabaddi
गरबा के बाद प्रज्ञा ठाकुर खेल रहीं कबड्डी

By

Published : Oct 14, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 6:21 PM IST

भोपाल। खराब सेहत का हवाला देकर कोर्ट में पेशी से छूट और जमानत पर चल रहीं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से चोली-दामन का साथ है, वो अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में नवरात्रि के दौरान उन्होंने गरबा डांस किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उसकी सेहत को लेकर सवाल उठाया था. अब साध्वी कबड्डी खेलती नजर आ रही हैं, ऐसे में फिर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सांसद के कबड्डी खेलने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा तंज भरा कैप्शन लिखा है.

अब साध्वी ने वीडियो बनाने वाले को राक्षस बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

साध्वी प्रज्ञा ने कबड्डी खेलने का वीडियो वायरल करने वाले को दिया श्राप

इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा शादी में भी डांस कर चुकी हैं, मैदान में बॉस्केट बॉल खेल चुकी हैं. कुल मिलाकर उनकी हर गतिविधि इस वजह से भी सुर्खियों में रहती है क्योंकि वह अक्सर खराब सेहत की वजह से व्हील चेयर पर ही नजर आती हैं. मंगलवार को नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल में लगी झांकियां देखने पहुंची थीं. इस दौरान वो महिलाओं को गरबा करते देखीं तो खुद को रोक नहीं पाईं और महिलाओं के साथ गरबा करने लगीं.

प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर करके कैप्शन लिखा- कौन झूठा, यह झूठ बोलता है कि हमारी सांसद जी बगैर सहारे के खड़ी नहीं हो सकती हैं, चल नहीं सकती हैं, व्हीलचेयर पर चलती हैं…? वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, वो गरबा भी करती हैं, बॉस्केट बाल भी खेलती हैं, ढोल पर थिरक भी लेती हैं..., ईश्वर उन्हें सदैव स्वस्थ रखे.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने खेला गरबा तो कांग्रेस ने सेहत पर कसा तंज 'कहा जब जनता पुकारती है तो बीमार हो जाती हैं'

बीमारी के बावजूद खेल के मैदान में प्रज्ञा ठाकुर बास्केट बॉल खेलकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, कांग्रेस उनके इस 'खेल' पर भी चुटकी ले चुकी है. इसी साल जुलाई में भोपाल के साकेत नजर में वाजपेयी बास्केट बॉल ग्राउंड का उद्घाटन करने पहुंची थी, तब उन्होंने बॉस्केटबॉल पर हाथ आजमाया था.

इसके पहले प्रज्ञा सिंह दत्तक बेटियों की शादी में भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं थी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए, बगैर सहारे के चलते हुए या इस तरह खुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी खुशी होती है…? इधर इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कबड्डी खेलते वीडियो बनाने वाले शख्स को श्राप दिया है. उन्होने कहा कि शख्स का बुठापा और अगला जन्म खराब होगा. क्रांतिकारी और संतों का अपमान करने वाले बच नहीं पाते.

Last Updated : Oct 16, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details