भोपाल।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसे बीजेपी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है. जहां आज राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के दफ्तर के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तल कर विरोध जताया है.
PM के जन्मदिन पर कांग्रेस मना रही बेरोजगार दिवस, पकौड़े तल कर जताया विरोध - pm modi birthday
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसे बीजेपी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन आज देश का युवा डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. इसी के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पकौड़े तलकर विरोध जता रहे हैं. युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि, आत्मनिर्भर बनाने के संकेत तो राजीव गांधी पहले ही कर चुके थे, मोदी जी सिर्फ फिल्मी सितारों और मोर के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं.