मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदनावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की कमलनाथ से मुलाकात, उपचुनाव में जीत का किया दावा - मध्यप्रदेश उपचुनाव

मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों का पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने का दौर जारी है. बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह भी कमलनाथ से मिले पहुंचे हैं.

bhopal
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Sep 30, 2020, 7:10 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और प्रदेश में उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारियों को और अधिक तेज कर दिया है.

बदनावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की कमलनाथ से मुलाकात

जहां एक तरफ कांग्रेस ने अपने ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, तो वहीं बीजेपी में अभी प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जा रहा है. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर पहुंचना भी शुरू हो गया है.

बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम श्यामला हिल्स स्थित कमलनाथ के निवास पर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर आभार भी प्रकट किया गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया है कि प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.

बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी पी सिंह का कहना है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए उनके निवास पर आए थे, इस दौरान उनसे मुलाकात भी हुई, उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और निश्चित रूप से कांग्रेस विजय हासिल करेगी.

उन्होंने कहा कि बदनावर में विकास के कार्य कई वर्षों से रुके हुए हैं, जिस समय कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्होंने 2200 करोड़ रुपए के कार्य करवाए थे, उनके द्वारा किए गए कार्यों का बीजेपी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम किया गया है. प्रदेशभर में गौशालाएं प्रारंभ की गईं. कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल में विकास हुआ है और प्रदेश की जनता में एक नई आशा स्थापित हुई थी, लेकिन कमलनाथ को गद्दारों ने गलत तरीके से सत्ता से हटाया है. उसकी वजह से आम मतदाताओं के दिल में काफी पीड़ा है और आने वाले दिनों में ये पीड़ा एक दर्द के रूप में अपना असर दिखाएगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details