भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है. दिग्विजय सिंह करीब 6 बजे मतगणना स्थल से बाहर निकल आए थे. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह को बड़ी जीत मिली है. मतगणना स्थल से बाहर निकलने के बाद पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन बाद में अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वे जनादेश को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि हार को लेकर शुक्रवार को वे मीडिया से विस्तार से चर्चा करेंगे.
अपनी हार पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, 'जनादेश स्वीकार करता हूं' - शुक्रवार को मीडिया चर्चा
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हार को लेकर कहा कि मैं जनादेश स्वीकार करता हूं.
अपनी हार पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह
बता दें कि दिग्विजय सिंह काउंटिंग शुरू होने से पहले अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच गए थे. पहले ही राउंड से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही थी. इसके बाद लगातार बीजेपी को हर राउंड में बढ़त मिलती रही. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ने करीब सवा 3 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं अपनी हार पर कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि मैं भोपाल की जनता का जनादेश स्वीकार करता हूं.