भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ ने रणनीति तैयार की.
सियासी घमासान को लेकर SC जा सकती है कांग्रेस, CM ने दिग्गज नेताओं के साथ की बैठक - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सीएम कमलनाथ ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ ने रणनीति तैयार की.
सुप्रीम कोर्ट जा सकती है कांग्रेस
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज मध्य प्रदेश की सियासी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में जो भी सियासी घटनाक्रम चल रहा है, इसे लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. इसके साथ ही बेंगलुरु में जो 19 विधायक हैं, उनको लेकर के सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस को अपना पक्ष कैसे पेश करना है इसपर भी महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की गई.