भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. महंगाई मुक्त भारत अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बंगले से इसकी शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, ताली, ढोलक और घंटा बजाकर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि पहले पेट्रोल के जरा से रेट बढ़ने पर सीएम शिवराज आलोचना करते थे. साइकिल पर जाया करते थे, लेकिन अब जब महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है तो वो मंत्रालय साइकिल से जाएं तब सच्चाई का सामना हो जाएगा.
पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं : गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव निपटते ही देश में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. बीते नौ दिन में आठ बार इनके रेट बढ़ गए हैं. पेट्रोल -डीजल के रेट बढ़ने से सभी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं. इससे लोग परेशान हैं. रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इससे लोगों के घर का बजट बढ़ रहा है. जनता की इसी परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाया है.
MP Petrol Diesel Rate: आज इतने रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर का भाव