भोपाल।उमंग सिंघार के खिलाफ हुई एफआईआर (FIR) को अब कांग्रेस हथियार बनाने जा रही है. उमंग आदिवासी क्षेत्र से आते हैं और अब कांग्रेस की रणनीति यह है, कि वह आदिवासियों के बीच जाकर यह बता रही है कि एक सच्चे आदिवासी को किस तरह से शिवराज सरकार ने फंसाया है. आदिवासियों के बीच यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि आदिवासी नेता उमंग सिंघार को फंसा बीजेपी रही है.
- कमलनाथ के घर बुलाई बैठक
दरअसल सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के मामले को लेकर कांग्रेस उमंग सिंघार के बचाव में एकजुट दिखाई दे रही है. कांग्रेसियों की एक एकजुटता के बाद कमलनाथ के बंगले पर एक बुलाई गई. इस बैठक में सोनिया भारद्वाज आत्महत्या कांड की आड़ में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को कानूनी चक्रव्यू में फंसाने के खिलाफ कांग्रेस एक दिखाई दी.
- उमंग सिंघार के समर्थन में दिखाई दिए दिग्विजय सिंह