भोपाल। कांग्रेस के शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदारों के कर्ज माफी के आवेदन सामने लाने के बाद, शिवराज सिंह भाई रोहित सिंह ने यह कहकर इसका विरोध किया था कि वे हिंदी में हस्ताक्षर करते ही नहीं है. जिसके बाद कांग्रेस ने रोहित सिंह चौहान के हिंदी में हस्ताक्षर किए दस्तावेज पेश किे हैं. जिसपर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के शासकीय बंगले का पता भी दिया है.
कांग्रेस ने किया शिवराज सिंह चौहान के भाई के झूठ का पर्दाफाश, जाने पूरा मामला - congress
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रोहित चौहान का कहना है कि वे हिंदी में हस्ताक्षर नहीं करते. लेकिन सलूजा ने नए दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि उनके हस्ताक्षर हिंदी में हैं.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रोहित चौहान का कहना है कि वे हिंदी में हस्ताक्षर नहीं करते. लेकिन सलूजा ने नए दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि इसमें उन्होंने एक गृह निर्माण सहकारी संस्था में आवेदन किया था और उनके हस्ताक्षर हिंदी में हैं. सर्व धर्म गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित भोपाल में रोहित चौहान का नाम दर्ज है. इसमें पता बी - 8, 74 बंगला दर्ज है. जो कि शिवराज के बंगले का पता है.
बता दे, कांग्रेस ने शिवराज सिंह के भाई पर कर्ज होने की बात करते हुए एक दस्तावेज पेश किया था. जिसके बाद आज कांग्रेस ने एक प्लॉट के दस्तावेज पेश कर उन्हें झूठा करार दिया है.