मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार - गुजरात पैटर्न

प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. वही प्रदेश कांग्रेस ने कहा की, भाजपा दिल्ली में गुजरात पैटर्न दोहराने का काम कर रही है, साथ ही कांग्रेस ने एक शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक आंदोलन में बदलने पर इसे इंटेलीजेंस की नाकामी भी बताया.

Congress blames central government for violence
दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

By

Published : Feb 26, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 8:07 PM IST

भोपाल। दिल्ली में हो रही हिंसा और तनावपूर्ण हालात के लिए मप्र कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है की, 'भाजपा दिल्ली में गुजरात पैटर्न दोहराने का काम कर रही है. दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है और आज जो दिल्ली के हालात हैं, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं'. कांग्रेस ने एक शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक आंदोलन में बदलने पर इसे इंटेलीजेंस की नाकामी बताया है. बहरहाल दिल्ली की हिंसा की आग मध्यप्रदेश तक ना पहुंचे, इसके लिए कमलनाथ सरकार के निर्देश पर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

केंद्र सरकार है जिम्मेदार: शोभा ओझा

मप्र कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि, 'सब जानते हैं कि गुजरात में क्या हुआ. मैं समझती हूं कि, गुजरात का पैटर्न भाजपा पूरे देश में लागू करने में लगी हुई है. जिस तरह दिल्ली जल रही है, कानून व्यवस्था के मामले में सीधे-सीधे केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है और केंद्र सरकार की नाकामी है की दिल्ली का शांतिपूर्ण आंदोलन आज हिंसक आंदोलन में तब्दील हो गया. कई लोगों की जान गई, कई लोग घायल हुए और जिस तरह आगजनी की गई और तमाम जानमाल को नुकसान हुआ, उसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है'.

इंटेलिजेंस की नाकामी को ठहराया जिम्मेदार

इस घटना के लिए शोभा ओझा ने इंटेलिजेंस की नाकामी को भी जिम्मेदार ठहराया है. वही उनका कहना है कि 'इस देश में कई किलो विस्फोटक आ जाता है और धमाका हो जाता है, लेकिन पुलिस और इंटेलिजेंस सोती रहती है और किसी को जिम्मेदार नहीं बनाया जाता है. आज देश इस दौर से गुजर रहा है, जो देश ने पहले कभी नहीं देखा, आतंकवादी घुस आते हैं और हमारे आर्मी और मिलिट्री बेस में पहुंच जाते हैं. लेकिन किसी को दोषी नहीं ठहराया जाता है और ना ही किसी को सजा मिलती है. दिल्ली की हिंसा में कोई दोषी नहीं पाया जाएगा केंद्र सरकार की मंशा और एजेंडा किसी से छुपा नहीं है'.

Last Updated : Feb 26, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details