मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, मिलावटखोरों को संरक्षण दे रहे भाजपा नेता

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर मिलावटखोरों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Oct 22, 2019, 10:43 PM IST

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान छेड़ा है, लेकिन बीजेपी लगातार इस अभियान पर सवाल खड़े कर रही है. जिस पर कांग्रेस ने एक प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के कठघरे में बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सवालों के घेरे में है.
दरअसल उज्जैन में मिलावटखोरी के एक मामले में कीर्ती वर्धन केलकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी. जिसे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा और उपाध्यक्ष अभय दुबे ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूछना चाहती है कि क्या भाजपा नेता प्रदेश के साथ घिनौना षड्यंत्र कर रहे हैं. एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक तथ्य सामने आया है कि हाल ही में मिलावटखोरी के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उज्जैन के एक आरोपी कीर्ती वर्धन केलकर पर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी. मगर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रासूका की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया.उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ये बताएं कि क्या इस आरोपी को आपका संरक्षण प्राप्त है? क्या केंद्रीय गृहमंत्री को अंधेरे में रखकर आप लोगों ने मिलावटखोरी के आरोपी की रासूका की कार्रवाई को निरस्त करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details