भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर सियासी घमासान होने जा रहा है. 4 नवंबर को कांग्रेस, बीजेपी किसान आंदोलन के जरिए सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. एक तरफ बीजेपी राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कर्जा माफी चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. तो वहीं कांग्रेस किसानों को यह बताएगी कि केंद्र सरकार द्वारा राहत राशि नहीं देने पर किसानों को राशि मिलने में क्यों देर हो रही है.
राहत राशि को लेकर शिवराज पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- किसानों के लिए उठाएं आवाज - Madhya Pradesh Government
भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ सरकार के खिलाफ कर्ज माफी और मुआवजे को लेकर 4 नवंबर से आंदोलन करने जा रही है. जिसको लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए केंद्र सरकार से क्यों गुहार नहीं लगाई.
![राहत राशि को लेकर शिवराज पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- किसानों के लिए उठाएं आवाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4949697-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
भोपाल के नरेला से विधायक विश्वास सांरग ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए पैसे हैं. कांग्रेस सरकार करोड़ों रुपये मंत्रियों के बंगले पर खर्च कर रही है. लेकिन मुआवजा देने के लिए किसानों के लिए पैसा नहीं हैं. पूर्व मंत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि यह दमदार सरकार है तो यह सरकार अपने खजाने से किसानों को राहत राशि दें.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे शिवराज सिंह चौहान जनता को देखने के लिए मार्च करते हैं तो फिर किसानों के लिए क्यों आवाज नहीं उठाते है अब क्या शिवराज सिंह चौहान को सांप सूंघ गया है. प्रदेश के किसानों का साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये मध्यप्रदेश सरकार को मिलना चाहिए थे लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं.