मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला आरक्षक कम करने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने - 33% आरक्षण

कमलनाथ सरकार नगरीय निकायों में महिलाओं का 50% आरक्षण को कम करके 33% करने जा रही है. यह खबर लगते ही सियासी घमासान तेज हो गया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Oct 19, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:05 PM IST

भोपाल। महिलाओं के हक के लिए बात करने वाली कांग्रेस, बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपने सियासत गणित को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई है मानों इन दोनों ही पार्टियों को आज ही महिलाओं के हक में सारे बिल कराने हैं. कमलनाथ सरकार महिलाओं के नगर निकाय में 50% से घटाकर 33% आरक्षण पर फैसला लेगी या नहीं इस पर चर्चा करने का कोई मतबल नहीं निकल सकता. लेकिन बीजेपी महिलाओं के अधिकारियों की बाते तो ऐसी कर रही है कि जैसे प्रदेश की सत्ता संभालते ही महिलाओं के सारे पेडिंग काम बीजेपी चुटकियों में पूरे कर देगी.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है. जिसने स्थानीय निकायों में 50% महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है. बीजेपी ने राजनैतिक अधिकार और लोकतंत्र में सम्मान बढ़ाने का काम महिलाओं के लिए किया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी महिला विरोधी चरित्र अपनाती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक न संगठन में न सरकार में न स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है.

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि यह कहीं से उड़ी बात है, इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. जब जब महिलाओं के हितों का सवाल आता है, तो उस समय महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस कभी भी पीछे नहीं रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने याद दिलाते हुए कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने की प्रक्रिया कांग्रेस के शासनकाल में हुई थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में महिलाओं का 50% आरक्षण घटाने की बात ही सुनकर बेतुकी लगती है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details