भोपाल। प्रदेश में सत्ता की उठापटक मार्च महीने से ही जारी है. हालांकि बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए उपचुनाव में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, तो वहीं कांग्रेस भी एक बार फिर सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाकर बैठी है. चुनाव आयोग के द्वारा उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा राजधानी से लेकर उपचुनाव के विधानसभा में नेता पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी इस उपचुनाव में पूरी ताकत लगा रही हैं, लेकिन कांग्रेस थोड़ी अंधविश्वासी भी नजर आ रही है, क्योंकि कांग्रेस को मंगलवार फैक्टर पर भरोसा है कि एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. हालांकि यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा कि कांग्रेस के लिए मंगलवार फैक्टर कितना शुभ साबित होता है.
चुनाव जीतने के लिए नेताओं को तो अक्सर ही पूजा पाठ करते हुए देखा गया है पर किसी विशेष दिन पर ध्यान केंद्रित करते हुए पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी को देखा जा रहा है, इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि चुनाव आयोग ने मंगलवार के दिन ही उप चुनाव की घोषणा की है और 3 नवंबर को चुनाव होना है ,लेकिन इस दिन भी मंगलवार ही है और 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे लेकिन इस दिन भी मंगलवार ही है यही वजह है कि कांग्रेस इस मंगलवार फैक्टर पर पूरा भरोसा जता रही है .
कांग्रेस का ज्योतिष आंकलन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भगवान हनुमान के काफी बड़े उपासक हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में भगवान हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति भी स्थापित की है और वे अक्सर यहां पूजा पाठ करने के लिए भी जाते हैं. कांग्रेस का दावा है कि 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में मतदान होगा, इस दिन कृष्ण पक्ष की तृतीया है और रोहिणी नक्षत्र, दिन मंगलवार है जो कि ह हनुमान जी का दिन होता है. मंगल पंचम में, शुक्र ग्यारहवें में, शनि तीसरे भाव में और लग्न का केतु वृश्चिक में है, इसलिए अप्रत्याशित नतीजे आएंगे और कमलनाथ को दोबारा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता है.
मतदान और परिणाम दोनों मंगलवार को
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि आखिरकार चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह एक अजीब संयोग है या यह कहें कि ईश्वर का आशीर्वाद है, भगवान हनुमान के भक्त कमलनाथ के लिए यह सब कुछ शुभ नजर आ रहा है, क्योंकि चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव की तारीख और चुनाव के परिणाम सब मंगलवार को भी आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह आशीष ईश्वर का है और प्रदेश की जनता का भी आशीष पूर्व मुख्यमंत्री को मिल रहा है ,क्योंकि प्रदेशवासियों की अब सोच बन चुकी है कि मध्यप्रदेश को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ को फिर से आना चाहिए, उन्हें ईश्वर का आशीष मिल चुका है और जनता का भी मिल जाएगा और प्रदेश में आने वाली 10 नवंबर को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.