भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले की सांची विधानसभा के मेहगांव पहुंचे. जहां से उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की. वहीं उनके इस दौरे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सांची विधानसभा से अपने उपचुनावी दौरे की शुरुआत ही मिथ्या वाचन से की गई है. उनकी उपस्थिति में उनके भावी उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी ने जिस तरह से योजनाओं को लेकर झूठ का सहारा लिया है, वो अपने आप में बेमिसाल है. इससे ये भी पता चलता है कि मुख्यमंत्री अपनी पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों को स्वीकारने का सामान्य शिष्टाचार भी भूल गए हैं.
सीएम के सांची-सुरखी दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- बीजेपी ने की बिना बजट की घोषणाएं - Prabhuram Chaudhary counted BJP plans
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के प्रचार की शुरुआत कर दी है, उन्होंने सोमवार को सांची और सुरखी विधानसभा का दौरा किया. उनके इस दौरे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
CM के सांची-सुरखी दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज
ये भी देखें-
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के प्रचार की शुरुआत, सांची विधानसभा के मेहगांव से कर दी है.
- अपने दौरे के दौरान सीएम शिवराज ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.
- सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने बीते 15 महीनों में प्रदेश को ठगने का काम किया है.
- कांग्रेस ने प्रदेश के युवा, किसान, बेरोजगार, माताओं बहनों के साथ-साथ किसानों को झूठी दिलासा दिया.
- शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गी राजा इंटरनेशनल झूठे हैं.