भोपाल। हनीट्रैप मामले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. नरोत्तम मिश्रा द्वारा सीबीआई जांच की मांग किए जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की मांग से साफ होता है कि बीजेपी हनीट्रैप कांड का हश्र व्यापम घोटाले जैसा करना चाहती है, क्योंकि सभी को पता है कि दिल्ली में किसकी सरकार है, सीबीआई किसके अधीन है और क्यों नरोत्तम मिश्रा इस तरह की मांग कर रहे हैं.
हनी ट्रैप मामले पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा - CBI जांच कराकर व्यापम जैसा हश्र करना चाहती है बीजेपी
हनीट्रैप मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हनीट्रैप कांड का हश्र व्यापम घोटाले जैसा करना चाहती है.
गिरोह की एक महिला के बीजेपी से जुड़े हैं तार
एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पिछले दिनों उजागर हुए हनीट्रैप मामले पर तमाम भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. ऐसा लग रहा है कि इस खुलासे के बाद उन्हें सांप सूंघ गया है. कोई भी बड़ा भाजपा नेता इस मामले पर मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है. सभी ने मौन धारण कर लिया है. ये भी तय हो चुका है कि इस कांड की एक आरोपी महिला भाजपा युवा मोर्चा की कार्य समिति की सदस्य रही है.
कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा को दी सलाह
नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस मामले में भाजपा नेताओं के उछल रहे हैं. भाजपा नेताओं के मौन के पीछे लगता यही कारण है. नरोत्तम मिश्रा को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को मांग करनी चाहिए कि इस कांड में जिस भी नेता का नाम आ रहा है, उसका खुलासा हो और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन वह ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार में ही इस कांड की निष्पक्ष जांच हो रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह छोटा हो या बड़ा.