भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हनी ट्रैप मामले में मुख्यमंत्री अधिकारियों की उंगली पर नाच रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर कांग्रेस ने कहा है कि हनी ट्रैप मामले में माफिया राज खत्म करने की मुहिम का स्वागत करने की बजाय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव माफियाओं के पैरोकार बन रहे हैं. ये शिवराज सिंह की नहीं कमलनाथ सरकार है, ये किसी दबाव में आने वाली नहीं है.
विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- ये शिवराज की नहीं, कमलनाथ की सरकार है - मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा
कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर कांग्रेस ने कहा है कि हनी ट्रैप मामले में माफिया राज खत्म करने की मुहिम का स्वागत करने की बजाय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव माफियाओं के पैरोकार बन रहे हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सालों से अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी मुहिम प्रदेश में शुरु की है, जिसकी शुरुआत इंदौर से हो चुकी है. ऐसे माफियाओं के अवैध साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने का और जनता को राहत देने का कार्य निरंतर जारी है.
नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि पिछले 15 साल की भाजपा सरकार में कैलाश विजयवर्गीय के साथ होर्डिंग-पोस्टर में कई माफिया खुलेआम नजर आते थे, कई तरह के माफियाओं को उनका खुला संरक्षण रहता था. ये सब भली-भांति जानते हैं, इसलिए माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर उनका पेट दुखना स्वाभाविक है. सलूजा ने कहा कि विजयवर्गीय बताएं कि पिछले 15 साल से प्रदेश में उनकी सरकार रही है, वो खुद इस दौरान कई जिम्मेदार पदों पर रहे हैं. क्या उन्होंने और उनकी सरकार ने ऐसे माफियाओं पर कार्रवाई का साहस कभी दिखाया या इनके खिलाफ कभी मुखरता दिखायी.