मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में हनीट्रैप पार्ट-2! कांग्रेस ने उठाए सवाल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मामले में क्यों चुप है सरकार - MP honeytrap Case

प्रदेश के उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) पर आरोप लगाने वाले वायरल वीडियो के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि यह दूसरा हनीट्रैप मामला लग रहा है. उधर वीडियो वायरल होने के बाद रिसोर्ट में बदमाशों ने तोड़फोड़ की और उसमें ताला लगा दिया. तोड़फोड़ करने वालों की पहचान राजवर्धन सिंह के करीबियों के रूप में हुई है.

Congress MLA PC Sharma and Congress media in-charge KK Mishra
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा

By

Published : Dec 16, 2022, 8:12 PM IST

भोपाल।कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि, युवती का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री से जुड़े बदमाशों ने रिसोर्ट मालिक के घर पहुंचकर उन्हें धमकाया और उसके बाद रिसोर्ट में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने होटल में ताला जड़ दिया. रिसोर्ट के मालिक ने 3 बदमाशों विजय सिंह पंवार, ओम बना और धर्मेंद्र सिंह नाथावत और उनके साथियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह तीनों मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के करीबी बताए जा रहे हैं. कांग्रेस ने वायरल हुए वीडियो को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस ने उठाए कई सवाल:कांग्रेस ने वायरल वीडियो को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जिस तरह युवती वीडिया में मंत्री को रेपिस्ट कह रही है. धमका रही है कि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिलेगा, तो क्या युवती का बीजेपी नेतृत्व से ताल्लुक है. जो विधानसभा का टिकट कटवा सकती है. युवती भोपाल की बताई जा रही है, लेकिन वह आखिर बदनावर जैसी छोटी जगह पर क्यों गई.

विवादित वीडियो पर बटी कांग्रेस, राजवर्धन दत्तीगांव के समर्थन में गोविंद सिंह, पीसी शर्मा बोले महिला को मिले सुरक्षा

मोबाइल क्यों नहीं हुआ जब्त:कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, रिसोर्ट के स्टाफ को युवती ने अपने मोबाइल फोन में ऐसा क्या दिखाया कि स्टाफ की बोलती बंद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद युवती पर किसने दवाब डाला कि वह दूसरे दिन मंत्री को सम्मानित बताते हुए वीडियो का गलत बताया. आखिर पुलिस ने वीडियो वायरल होने वाले युवती के मोबाइल को जब्त क्यों नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details