मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने सवालों पर कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी पर लगाया किसानों को ठगने का आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस का घेराव करने किया था, जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह याद रखे कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है.

शिवराज के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Apr 4, 2019, 6:45 PM IST

भोपाल। बीजेपी कर्जमाफी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की लगातार कोशिश कर रही है. हाल ही में शिवराज सिंह ने कर्जमाफी पर बयान दिया जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह को इतना याद रखना चाहिए कि 10 दिन में गोद तो भर जाती है, लेकिन बच्चा 9 महीने में ही पैदा होता है.

शिवराज के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

शिवराज सिंह ने कर्ज माफी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में कर्ज माफी नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. इस हिसाब से तो प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल दिए जाने चाहिए थे. शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि शिवराज सिंह ने कहा कि 10 दिन में मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए, क्योंकि 100 दिन की सरकार हो गई है. वह शायद भूल गए हैं कि 10 दिन की बजाय 2 घंटे में ही मुख्यमंत्री ने उस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसमें 56 लाख किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी.

बीजेपी 15 सालों से किसानों को ठग रही है. सरकार बनने के बाद जब जनता इनके पास पहुंची तो जवाब दिया कि बन गई सत्ता बन गए बाप, अब काहे का कर्जा माफ. शशांक भार्गव ने कहा कि 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 साल में आपके घर परिवार में बच्चा ना हो रहा हो, तो आप मंदिर, मस्जिद और देवता के पास जाते हो. देवता आशीर्वाद देते हैं कि 10 दिन में बच्चा पैदा हो जाएगा. गोद तो 10 दिन में भर जाती है, लेकिन बच्चा तो 9 महीने में ही पैदा होता है ना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details